ख़बर को शेयर करें।

मांग पत्र सौंपा बोला 200 से अधिक कार्यकर्ता ट्रेनिंग के लिए तैयार

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिला। जिन्हें एक मांग पत्र सौंपते हुए मांग की कि मौजूदा हालात में और भारत-पाक के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए राम जनमानस की सुरक्षा , आपदा प्रबंधन और जन जागरूकता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई.जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उपायुक्त को अवगत कराया कि कांग्रेस संगठन के 200 से अधिक अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक तंत्र से जुड़कर राष्ट्रहित में जनसेवा के लिए तत्पर हैं। इन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर आपदा प्रबंधन, राहत वितरण, प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगाया जा सकता है।

जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से कहा कांग्रेसी कार्यकर्ता आपदा प्रबंधन में योगदान देना चाहते हैं ।इन कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर आपातकालीन स्थितियों में जन सहायता हेतु सक्षम बनाया जा सकता है. यह पहल न केवल प्रशासन को सहयोग देगी बल्कि समाज में उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करेगी।

“देश सर्वोपरि” की भावना के साथ सौंपा मांग पत्र

जिलाध्यक्ष ने पत्र में कांग्रेस के मूल सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी सदैव राष्ट्रसेवा, बलिदान और जनहित को प्राथमिकता देती रही है. यदि कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा कर सकें, तो यह संगठन के लिए गर्व की बात होगी.

प्रशासन से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि प्रशासन इन कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करे, जिससे इन्हें जनसेवा के अवसर मिल सकें. कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि उपायुक्त इस राष्ट्र हितकारी प्रस्ताव पर सहृदयता से विचार कर शीघ्र निर्णय लेंगे.

ये थे मौजूद

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, के.के. शुक्ल, कमलेश कुमार पांडेय, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र, अरुण कुमार सिंह, अंसार खान, मो. शब्बीर उर्फ लालबाबू, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, राकेश साहू, गीता सिंह, धर्मा राव, सुनीता तिर्की, सुरेंद्र शर्मा, आशीष ठाकुर, रंजीत झा, संजय घोष, दिनेश, कैसर आलम अंसारी, सुशील घोष, समरेन्द्र नाथ तिवारी, रंजीत सिंह, अमर कुमार मिश्र, सन्नी सिंह, पवन कुमार बबलू, मृत्युंजय कुमार गुप्ता और सचिन कुमार सिंह सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *