---Advertisement---

जमशेदपुर:जिला कांग्रेस जनहित के समस्याओं का समाधान करने के लिए डीटीओ से मिला

On: September 26, 2025 10:29 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जनहित के मुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम धनंजय कुमार से मिलकर क्रमवार एक एक समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुना एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

1) वाहन परमिट शुल्क की एकमुश्त पाँच वर्षीय राशि जमा करने की अनिवार्यता के कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है। एकमुश्त भुगतान न करने पर जुर्माना (₹10,000) संबंधित लोगों के लिए अत्यधिक बोझिल है, जिससे कई वाहन मालिक एवं चालक संकट में हैं।
2) सड़क पर जगह-जगह वाहन जाँच के दौरान पुलिस की चेकिंग प्रक्रिया के कारण वाहन चालकों में भय एवं दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। (जाँच) के नाम पर बेतहासा फाईन की जा रही है, वाहन जाँच के स्थान पर ही ऑनलाइन लैपटॉप से सभी प्रकार के टैक्स, वीमा भरने का व्यवस्था की जाए, जिससे सरकार को राजस्व भी मिले और जनता में दहशत का माहौल नही रहे।
3) बसों में जनप्रतिनिध, महिलाओं एवं दिव्यांग के लिए सीट अनिवार्य रूप से आरक्षित की जाए, सरकार के पदाधिकारी बसों का भौतिक सत्यापन करें।
4) पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक की छोटी एवं बड़ी व्यवसायिक वाहन का रजिस्ट्रेशन समाप्ति के बाद भी परिवहन टैक्स वसूली का नोटिस विभाग से दी जा रही है। जिससे वैसे सभी गरीब और मध्यम व्यवसायिक वाहन मालिक जेल जाने के भय से दहशत में है। इस विषय में बकाया टैक्स 25% जमा लेकर सेटलमेंट की जाए। जिससे व्याप्त दहशत समाप्त हो।
परमिट शुल्क की अदायगी के लिए तिमाही या मासिक स्लैब की व्यवस्था हो।
बेरोजगारी या आर्थिक संकट को देखते हुए जुर्माने की राशि माफ या कम की जाए।
चेकिंग प्रक्रिया को मानवीय और यातायात-अनुकूल बनाया जाए।

सभी लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाया जाए व ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।
कृपया उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की कृपा करें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now