---Advertisement---

जमशेदपुर:राशन कार्ड धारकों को लंबा लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा,सितंबर से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम चालू होगा

On: August 26, 2025 6:50 PM
---Advertisement---

SMART-PDS को लेकर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यशाला, अनुभाजन क्षेत्र के पीडीएस संचालक हुए शामिल

जमशेदपुर:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाल व पीला कार्डधारकों तथा ग्रीन राशन कार्डधारकों को अब पीडीएस दुकानों में राशन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में सितंबर माह से स्मार्ट पीडीएस की व्यवस्था लागू की जा रही है।


जविप्र दुकानों की ई पॉस मशीन 4G नेटवर्क से होंगी लैस

इस पहल के तहत जिले की सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों की ई-पॉस मशीनें टू-जी से अपग्रेड होकर फोर-जी नेटवर्क आधारित हो जाएंगी। इसी क्रम में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में अनुभाजन क्षेत्र के सभी पीडीएस संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी तथा प्रशिक्षणदाताओं ने उपस्थित संचालकों को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस दौरान डीलरों द्वारा उठाए गए प्रश्नों एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने बताया कि फोर-जी नेटवर्क आधारित पॉस मशीनों के उपयोग से राशन वितरण की प्रक्रिया और तेज तथा सुगम होगी। लाभुकों को अब मशीन में अंगूठा लगाने के तुरंत बाद सत्यापन हो जाएगा, जिससे उन्हें समय की बचत होगी। साथ ही यह व्यवस्था पारदर्शिता और त्वरित सेवा सुनिश्चित करेगी। प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से सभी संचालकों को फोर-जी पॉस मशीनों के उपयोग, रखरखाव और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। पीडीएस संचालकों से अपील किया गया कि वे लाभुकों को नई व्यवस्था की जानकारी दें तथा सभी कार्डधारकों को स्मार्ट पीडीएस के लाभों से अवगत कराएं, ताकि व्यवस्था का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: पत्नी ने देह व्यापार से किया इनकार तो पति ने प्राइवेट पार्ट में घोंपा चाकू; आरोपी फरार

लोहरदगा: पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में दफन किया, कब्र के ऊपर ही सोता रहा; आरोपी पति गिरफ्तार

सगमा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर गिरी गाज;बीरबल गांव से 100 बोरी अवैध यूरिया जब्त

सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच और रिम्स-टू निर्माण पर रोक की मांग, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

गढ़वा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 700 बोरा यूरिया खाद जब्त, ट्रक चालक फरार – कालाबाज़ारी पर कसेगा शिकंजा

जम्मू-कश्मीर में प्रकृति का कहर: बादल फटने और भूस्खलन से 10 की मौत, कई लापता