---Advertisement---

मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड-2024 बनी जमशेदपुर की शताक्षी किरण, रांची की रिया तिर्की हुई रनर-अप

On: August 5, 2024 12:14 PM
---Advertisement---

एजेंसी :-जैसा की आपको बता दे, रामगढ़ के पतरातू रिसोर्ट में BEDX कंपनी के द्वारा कल देर रात आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड 2024 का ताज जमशेदपुर की शताक्षी किरण को मिल चुकी हैं ! राँची की रिया दूसरे नंबर पर रही हैं ।

पहली बार झारखण्ड में हुआ इतना बड़ा आयोजन-

बता दे की,मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड 2024 के ग्रांड फिनाले का आयोजन राजधानी रांची से 25 किमी दूर प्रकृति सुंदरता के बीच पतरातू रिसोर्ट में किया गया. इसमें जमशेदपुर की शताक्षी किरण को विजेता घोषित किया गया।फिनाले नाइट में क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म- 2023 एंजेल मरिना तिर्की और नेहा महतो जूरी मेम्बर्स रही।

रैंप पर जलवा बिखेरतीं मॉडल्स-बेस्ट फिटनेस : शर्मिष्ठा धर
बेस्ट रैंप वॉक : रिया तिर्की
बेस्ट फोटोजेनिक फेस : हिया महाबी
बेस्ट फीचर : सृष्टि सुहानी

बेस्ट स्माइल : दीपा रानी

मिस यूनिवर्स इंडिया -2024 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी शताक्षी-

शताक्षी सितंबर के अंत में दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी! इंडिया राउंड के बाद चुने जाने पर मैक्सिको में होनेवाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका उन्हें मिलेगा! मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद शताक्षी किरण ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट में विजेता बनना उनके बचपन का सपना था! वर्ष 2019 से देशभर में हो रहे विभिन्न ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रहीं थीं! मॉडलिंग को बतौर करियर चुनने में मां ने हमेशा सपोर्ट किया! अब मिस यूनिवर्स का खिताब जितना लक्ष्य है।


रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा-

मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड के दो दिवसीय आयोजन के दौरान 18 प्रतिभागियों ने 10 अलग-अलग राउंड में अपने हुनर का प्रदर्शन किया. ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से जूरी मेंबर्स ने विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे, जिसका जवाब प्रतिभागियों ने दिया.कई प्रतियोगिताओं के बाद हुआ विजेता का चयन हुआ।इसके अलावा रैंप वॉक, ब्यूटी विद स्माइल, बेस्ट फिटनेस, बेस्ट फोटोजेनिक फेस, ओवरऑल फीचर समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं! प्रतियोगिता में जूरी मेंबर्स के रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया के नेशनल डायरेक्टर निखिल आनंद,मेंटोर तान्या सिन्हा, क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023 एंजेल मरिना तिर्की व नेहा महतो ने विभिन्न मापदंड पर विजेताओं का चयन किया.इस आयोजन को कराने में BEDX की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश