जामताड़ा: 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 18 मोबाइल व अन्य सामान बरामद

On: November 30, 2024 4:08 AM

---Advertisement---
जामताड़ा: शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 6 शातिर साइबर अपराधियों को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक, 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिमकार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज मंडल तथा लालू यादव का पुराना अपराधिक इतिहास है. जो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है. मामले का खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने बताया कि एसपी एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, एसआई प्रकाश सेठ, प्रशांत कुमार, विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया, मोहनपुर, रंगामाटी गांव में छापेमारी कर 6 शातिर साइबर अपराधी सूरज मंडल, परशुराम मंडल, लालू यादव, रोबिन मंडल, विकास मंडल तथा दीपेश मंडल को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए सब अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर, बिजली विभाग अधिकारी बनकर कस्टमर का मैसेज भेजते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. बताया गया कि ये अपराधी मुख्यतः उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और बिहार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.