---Advertisement---

जामताड़ा: बक्सर-टाटा सुपरफास्ट में लगी आग, बोगियों से कूदे यात्री

On: September 22, 2025 5:35 PM
---Advertisement---

जामताड़ा: जिले में सोमवार को बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया। नई दिल्ली-हावड़ा वाया पटना रेलखंड पर विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच कालाझरिया रेलवे हॉल्ट के पास अचानक ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफर के दौरान अचानक बोगी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर कूद पड़े।

लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब 45 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर ही खड़ी रही। इस दौरान रेलवे स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग बोगी के अंडर-गियर से उठी चिंगारी की वजह से लगी थी। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जामताड़ा स्टेशन पर पहुंचने के बाद पूरी ट्रेन की तकनीकी जांच की गई। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now