---Advertisement---

जामताड़ा: साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार; कैशबैक का लालच देकर लगाते थे चूना

On: May 1, 2025 3:02 AM
---Advertisement---

जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने साइबर नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटांड़ गांव के समीप जंगल से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने लगभग 59 हजार रुपये नगद, 10 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है। इसकी पुष्टि एसडीपीओ आनंद विकास लगोरी ने की है। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ गांव के पास जंगल में छापेमारी की। जंगल में बैठकर तीनों साइबर अपराधी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मौके से रंगेहाथ तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए साइबर अपराधियों में देवव्रत सिंह, संजय दास और पप्पू मंडल शामिल है।

यह गिरोह ‘EaseMyDeal’ नामक एक फर्जी ऐप के जरिए लोगों को ₹2,000 के कैशबैक का झांसा देता था। जैसे ही कोई पीड़ित उस कैशबैक ऑफर को ‘Accept’ करता, उसका पैसा सीधे आरोपियों के ऐप में ट्रांसफर हो जाता. बाद में आरोपी उस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते और उन्हें कमीशन पर बेच देते थे। इनकी साइबर ठगी की गतिविधियां बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों में सक्रिय थीं। आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now