---Advertisement---

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

On: June 14, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

जामताड़ा: पुलिस ने बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधकर्मियों ने 11 जून 2025 को श्रीपद मंडल से 60,000 रुपये, मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिया था।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम

पुलिस ने रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान, शाहरूख अंसारी, सोहेल आलम और हैदर अंसारी को गिरफ्तार किया है। ये सभी जामताड़ा के मोहड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन अपराधकर्मियों से लूट का पैसा, दो मोटरसाइकिल, एक चेवोरलेट बीट गाड़ी और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। इसके अलावा, पुलिस ने इन अपराधकर्मियों के पास से 74,000 रुपये भी बरामद किए हैं।

अन्य घटनाओं में संलिप्तता

इन अपराधकर्मियों ने जामताड़ा जिला में अन्य कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनमें कर्माटाँड थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना भी शामिल है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने लगातार छापामारी कर इन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now