---Advertisement---

जामताड़ा: पत्नी ने पति की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: September 22, 2025 11:58 AM
---Advertisement---

मिहिजाम: जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा इलाके में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने ऐसा विकराल रूप लिया कि पत्नी ने गुस्से में आकर चाकू से अपने ही पति की हत्या कर दी।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय महावीर यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से निजी ट्रक चालक था। पुलिस ने आरोपी पत्नी काजल देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुई वारदात?

रविवार की शाम महावीर अपने बड़े भाई अवधेश यादव के साथ भाड़े के मकान पर पहुंचा। वहां तीनों ने मिलकर शराब पी। इसी बीच अवधेश सो गया, लेकिन पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि काजल ने अचानक चाकू उठाया और महावीर के सीने में वार कर दिया। गंभीर चोट लगते ही महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से खून से सने कपड़े व हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया।

विवादों से भरा था वैवाहिक जीवन

मृतक के पिता रामसुबोध यादव ने पुलिस को बताया कि करीब 14 साल पहले थाने में जबरन महावीर की शादी काजल से कराई गई थी। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते मधुर नहीं रहे।

उन्होंने खुलासा किया कि करीब 4 साल पहले काजल ने शराब के नशे में झाड़ू की सींक से महावीर की बाईं आंख फोड़ दी थी।

परिजनों के अनुसार, दंपती अक्सर शराब पीते थे और इसी कारण आए दिन झगड़े होते रहते थे। परिजनों ने काजल के स्वभाव को झगड़ालू बताते हुए कहा कि वह आए दिन मारपीट करती थी।

बेटी हुई बेसहारा

इस घटना के बाद दंपती की 7 वर्षीय बेटी पूरी तरह बेसहारा हो गई है। बच्ची के भविष्य को लेकर दोनों परिवारों में चिंता और तनाव का माहौल है। काजल के पिता सूरज उर्फ पप्पू साव ने भी माना कि उन्होंने कई बार बेटी और दामाद को शराब छोड़ने की समझाइश दी, लेकिन वे कभी नहीं माने।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला हत्या का है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now