---Advertisement---

सिमडेगा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार के विरोध में जिले भर में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा

On: December 11, 2024 3:06 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदु, बौद्ध, जैन, सिख, ईसाई, पारसी) पर अत्याचार के विरोध में जिले के सभी प्रखण्ड, गांव, टोला, बाजार आज यानी बुधवार को बंद रहे। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरे जिले में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे जिले के सभी लोगों ने स्वेच्छा से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और जनाक्रोश रैली के रूप में उपायुक्त महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ में प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर धार्मिक संगठन, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के साथ में आकर संवैधानिक तरीके के साथ मानवता को शर्मसार करने वाले बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी किये। ‘विश्व स्तर पर सभी देश संज्ञान ले और स्वामी चिन्मय की रिहाई हो, हम सब हिन्दू एक हैं, हम बांग्लादेश के हिन्दू के साथ हैं, अब अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दू समाज, बंगलादेश के हिन्दू हमारे भाई है जैसे नारे लगाए गए और यह कहा गया कि जिस तरह से आये दिन वहां घटनाएं घट रही हैं उसपर रोक लगाई जाये। हिन्दूओं को सुरक्षा प्रदान करें नहीं तो अब हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला अधयक्ष कौशल राज देव सिंह, बजरंग दल संयोजक आनंद जयसवाल, जिला मंत्री कृष्णा शर्मा के अलावा सभी संगठनों के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now