सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड के ब्लॉक परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें चार पंचायत के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए ग्रामीणों ने लोक कल्याणकारी योजना और अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। इस मौके पर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो भी उपस्थित थे विधायक की उपस्थिति में कई आवेदनों को मौके पर ही निष्पादन किया गया। इससे पूर्व बीडीओ अनिल कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का ने विधायक का स्वागत किया। विधायक अमित कुमार महतो ने कहा हम सबसे पहले धन्यवाद देना चाहेंगे जो हमारी अबूवा सरकार है ।हमारे लोग जो रोज की रोज ब्लॉक में आना-जाना होता था सरकार की तरफ़ से ये जनता दरबार का आयोजन किया गया है । सरकार और हम सबों को भी यही चाहत है जो जिस समस्या से जूझ रहे हैं हमारे यहां के लोग वह समस्या का निराकरण और समस्या का हल निकाले । इसको लेकर ही अबुवा सरकार प्रयासरत है ब्लॉक परिसर में सीएससी के द्वारा फार्म का वितरण किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली की ओर से चिकित्सा दल द्वारा चिकित्सा जांच तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिल्ली पुर्वी जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी सिल्ली मुखिया भरत, लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी, मुरी पूर्वी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार उपस्थित थे ।
सिल्ली में जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं














