गढ़वा :- उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में पेंशन, आवास, राशनकार्ड, राशन वितरण, जमीन विवाद, जमीन सीमांकन, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।सर्वप्रथम गढ़वा प्रखंड के टंडवा निवासी झलका देवी, पति- मुनेश्वर राम ने जनता दरबार मे आवेदन पत्र समर्पित करते हुए निर्माणाधीन गढ़वा बाईपास रोड में उनका खरीदी की गई निजी जमीन बाईपास रोड निर्माण में अधिगृहित कर ली गई है, जिसका मुआवजा उन्हें अबतक नहीं मिल सका है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है।
रमना प्रखंड के गम्हरिया निवासी देवंती देवी, पति- स्वo मोहन बियार ने आवेदन समर्पित करते हुए विधवावस्था पेंशन शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पति के मृत्यु के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पेंशन के लिए प्रखंड के चक्कर काट रहीं हैं। मेराल प्रखंड के चेचरिया निवासी शिल्पा देवी, पति- जयशंकर तिवारी ने आवेदन देते हुए बताया कि वर्तमान में हुए बारिश में उनका मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया है। उन्हें रहने के लिए और कोई दूसरा घर भी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनका नाम स्वीकृत है, परंतु योजना के लाभ से वे वंचित हैं।
अतःइसमें उन्होंने आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, नए राशन कार्ड का निर्माण कराने, भूमि अधिग्रहण मुआवजा, लंबित वेतन का भुगतान, भूमि विवाद, आवास योजना के क़िस्त भुगतान आदि से संबंधित भी आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।