रांची: राजधानी रांची के कुटे स्थित विस्थापित भवन में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-2) के एक जवान का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान शिव पूजन रजवार के रूप में हुई है, जो बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला था।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जवान विस्थापित भवन परिसर में ही रह रहा था। गुरुवार की सुबह जब सहकर्मी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जवान का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जवान के सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रांची में JAP-2 के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस













