---Advertisement---

भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

On: January 6, 2026 9:21 AM
---Advertisement---

Japan Earthquake: जापान में मंगलवार तड़के एक बार फिर धरती कांप उठी। पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आए तेज भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई, जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घबराए लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई तेज आफ्टरशॉक्स (झटके) भी महसूस किए गए।


हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भूकंप के बाद किसी प्रकार का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है और फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।


सुनामी का कोई खतरा नहीं


अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भूकंप के बाद समुद्र में किसी असामान्य गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए सुनामी की आशंका नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं।


भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है जापान


गौरतलब है कि जापान दुनिया के सबसे भूकंप-संवेदनशील देशों में से एक है। यहां प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया में आने वाले 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले कुल भूकंपों में से लगभग 20 प्रतिशत जापान में दर्ज किए जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now