Japan Earthquake: जापान में मंगलवार तड़के एक बार फिर धरती कांप उठी। पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आए तेज भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई, जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घबराए लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई तेज आफ्टरशॉक्स (झटके) भी महसूस किए गए।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भूकंप के बाद किसी प्रकार का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है और फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।
सुनामी का कोई खतरा नहीं
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भूकंप के बाद समुद्र में किसी असामान्य गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए सुनामी की आशंका नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखी गई हैं।
भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है जापान
गौरतलब है कि जापान दुनिया के सबसे भूकंप-संवेदनशील देशों में से एक है। यहां प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया में आने वाले 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले कुल भूकंपों में से लगभग 20 प्रतिशत जापान में दर्ज किए जाते हैं।














