ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिंगपुर और महुआडीह से के प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जत्था मुरी जंक्शन से संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। जत्था में महिला,पुरुष और बच्चे शामिल थे। डुबकी लगाने को लेकर सभी में काफी उत्साह और जोश देखा गया। जत्था प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने के बाद मैहर (मध्य प्रदेश) में मां शारदा भवानी का दर्शन करने के पश्चात विंध्याचल और बनारस में काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। बताते चलें की महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है साथ ही खगोलीय घटनाओं के आधार पर आयोजित होता है। हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले में संगम में डुबकी लगाने का रिवाज है जिसको सनातन धर्म के लोग अपनाते हैं। मान्यता है कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने से कई गुना ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होती है।