विजय बाबा
पालकोट (गुमला: पालकोट प्रखंड के बंगरू पंचायत स्थित देव चट्टान में जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा जी ने फीता काटकर किया। मौके पर मेला आयोजन के लिए समिति के लोगों को धन्यवाद दिया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241224-wa00584421400173720627632-1024x853.jpg)