---Advertisement---

सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए जतरा मेला जरूरी : भूषण बाड़ा

On: December 24, 2024 7:10 AM
---Advertisement---

विजय बाबा


पालकोट (गुमला: पालकोट प्रखंड के बंगरू पंचायत स्थित देव चट्टान में जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा जी ने फीता काटकर किया। मौके पर मेला आयोजन के लिए समि‍ति के लोगों को धन्‍यवाद दिया।

विधायक ने कहा कि पूजा जतरा सह सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। विधायक ने कहा कि जतरा मेला का आयोजन हमारी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए जरुरी है। ऐसे आयोजन से न सिर्फ हमारी सभ्य‍ता, संस्कृति और परंपरा जीवित रहेगी। बल्कि मेला के माध्यम से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। स्थानीय लोगों को घर बैठे रोजगार मिलता है। विधायक ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए सामुहिक प्रयास जरुरी है। उन्होंने पूजा जतरा मेला को आने वाले दिनों में भव्य रुप देने का आश्वासन दिया। मौके पर रंगारंग सांस्‍कृतिक‍ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

मौके पर मनीष साहू,जिला महासचिव विजय ठाकुर, एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष भुनेश्वर राम,विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह विधायक प्रतिनिधि सुशील लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि पुरूषोतम कुजूर,प्रखंड महासचिव प्रदीप बड़ाईक,मंडल अध्यक्ष निमरोद एक्का,मंडल अध्यक्ष मट्ठा खड़िया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रमुख सोनी लकड़ा, मुखिया ज्योति लकड़ा, पीसीसी डेलीगेट सुसेना लकड़ा, मुखिया पूनम एक्का, मुखिया कांति केरकेट्टा, पंचायत समिति रूनम केरकेट्टा,जेल्स लकड़ा, मनोज बड़ाईक, कृष्णा महली, आनंद बाड़ा, जॉर्ज बारला, दशई खाड़िया, संजय तिर्की, उज्वल प्रसाद, समिति के पदाधिकारी राम देव महली, कृष्णा तूरी, राहुल बड़ाईक, काशी नाथ महली, बसंत महली, लोगोय सोरेंग आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समि‍ति के अध्‍यक्ष सुशील लकड़ा, सचिव कृष्‍णा राम तुरी, कोषाध्‍यक्ष कृष्‍णा महली, संयोजक प्रदीप बड़ाईक,उपाध्‍यक्ष राहुल बड़ाईक, बसंत महली, अनिल महली, रामदेव महली, देवीसिंह महली, धर्मवीर महली आदि का योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now