विजय बाबा
कोलेबिरा (सिमडेगा): कोलेबिरा प्रखंड के सरंगापानी में रविवार को पूस मेला के शुभ अवसर में साथिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नागपुरी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूब अब्बास, बिंदेश्वरी देवरी, दामिनी कुमारी आदि गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं में समा बांधने का काम किया और मंच के नीचे नाचने को मजबूर कर दिया।
पूस मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता ने कहा कि मेला को गांव में जतरा के नाम से जानते हैं और जतरा यात्रा शब्द से बना है। निश्चित रूप से जतरा हमारी संस्कृति सभ्यता का विरासत है। इस प्राचीन परंपरा को हमें बरकरार रखना है।
