---Advertisement---

जतरा हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा को रखना है बरकरार : मंगल

On: December 29, 2024 2:58 PM
---Advertisement---

विजय बाबा  

                                                                                          कोलेबिरा (सिमडेगा): कोलेबिरा प्रखंड के सरंगापानी में रविवार को पूस मेला के शुभ अवसर में साथिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नागपुरी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूब अब्बास, बिंदेश्वरी देवरी, दामिनी कुमारी आदि गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं में समा बांधने का काम किया और मंच के नीचे नाचने को मजबूर कर दिया।

पूस मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते  हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता ने कहा कि मेला को गांव में जतरा के नाम से जानते हैं और जतरा यात्रा शब्द से बना है। निश्चित रूप से जतरा हमारी संस्कृति सभ्यता का विरासत है। इस प्राचीन परंपरा को हमें बरकरार रखना है।

उन्होंने कहा कि गांव में जब खेती किसानी का काम समाप्त हो जाता है तब अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारों के घर मेहमानी करने के लिए यात्रा यानि जतरा की शुरुआत हुई है। इसी जतरा में हमारे पूर्वज पुराने रिश्तेदारों के घर सामूहिक रूप से मिलते हैं और  नए रिश्तेदारी के लिए संवाद का आदान प्रदान करते हैं। इस सांस्कृतिक विरासत को संजों कर रखना है। उन्होंने रंगमंच के कलाकारों को बधाई देते हुए पारंपरिक गीत संगीत नृत्य के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।

इस अवसर पर आयोजन समिमि के अध्यक्ष फिरनाथ सिंह, संरक्षक अर्जुन सिंह, संजय सिंह, सिकंदर प्रधान, महिपाल लोहरा, अजय सिंह, बीरेन्द्र लोहरा ने मंगल सिंह भोगता का माला पहनाकर व बैच पहनाकर स्वागत किया। मेला में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now