---Advertisement---

जौनपुर: ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, जमीन विवाद में वारदात को दिया अंजाम

On: October 31, 2024 4:47 AM
---Advertisement---

जौनपुर (उत्तरप्रदेश): गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान अनुराग यादव के रूप में हुई है, जो एक प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी भी था। युवक परिवार का इकलौता बेटा था। अनुराग यादव (16) 12वीं में पढ़ता था। बुधवार की सुबह वह अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था। इस दौरान गांव का रमेश यादव तलवार लेकर पहुंच गया। परिजनों के मुताबिक युवक ने अनुराग को दौड़ा लिया। बचने के लिए अनुराग ने दौड़ लगाई लेकिन रमेश ने एक ही वार में उसके सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। धड़ सड़क पर पड़ा रहा।

पुलिस ने पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया गया है। कानूनगो मुनिलाल यादव के खिलाफ जांच बैठाई गई है। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के अनुसार दोनों पक्षों में 40 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद में रमेश व लालता ने युवक पर हमला किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें