हजारीबाग: डीआईजी आवास में तैनात जिला पुलिस के 31 वर्षीय जवान विकास कुमार ने ड्यूटी के दौरान खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि बुधवार को अहले सुबह डीआईजी आवास के सामने वह घूम रहा था। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद अन्य तैनात सुरक्षा कर्मी बाहर आए और उसे सड़क पर गिरा हुआ देखा और उसके माथे से खून बह रहा था। आनन फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान हजारीबाग के झरपो गांव के रहने वाला था। 2017 से वह डीआईजी आवास पर ही अपनी सेवा दे रहा था।
घटना के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस पूरे मामले की जांच की बात कही गई है। वहीं, मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।