जमशेदपुर: कोरोना काल के 3 वर्ष बाद फिर से एक बार बच्चों को नाट्य लोक नृत्य गीत और वाद्य यंत्र में अपना जौहर दिखाने और अपनी कला को उभारने का मंच देने के लिए जया लक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें बच्चे अपने प्रतिभा कला दिखा सकेंगे।जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के अंतर्गत 24वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और बाध्य यंत्र प्रतियोगिता 09 से 11 दिसंबर 2023 को स्थानीय विख्यात ट्राइबल कल्चरल सेंटर, टाटा स्टील फाउंडेशन, सोनारी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
अंतिम दिन प्रत्येक वर्ष की भांति रंग जुलूस निकाला जाएगा । नुक्कड़ नाटक, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगी विद्यालय, संस्था व्हाट्स ऐप या मेल द्वारा फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
विभिन्न राज्यों से भी कुछ टीमें अपनी स्वीकृति जताई है।
इस वर्ष लगभग 85 पुरुस्कार वितरित किए जायेंगे जो पिछले वर्षों से 20 पुरुस्कार ज्यादा है।
व्हाट्स ऐप नंबर 9939116319
Mail: 1960janakamjhr@gmail.com
उक्त जानकारी देते हुए जयलक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के ट्रस्टी अभिनेता लेखक और निर्देशक ए बाबू राव ने बताया कि काशीडीह सेंटर में कल शाम 7 बजे हुई एक बैठक में सभी कलाकारों ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।