पूर्व डिप्टी सीएम स्व० सुधीर महतो की जयंती पर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने किया नमन
जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के बहुत ही ख़ास शुभचिंतक रहे मुख्य संरक्षक स्वर्गीय सुधीर दा ( सुधीर महतो जी पूर्व उप मुख्यमंत्री ) की 68 वीं जन्मदिवस भालूबासा सेंटर में मनाई गई। माल्यार्पण के पश्चात् आंखें तो सभी की भर आई।
योग प्रशिक्षक निरंजन जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई मदद या सहायता को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। हम संस्था की ओर से उन्हें नमन करते हैं। बारी बारी से सभी सदस्य और कलाकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों में ओम, नारायण, बलराम, अंगिता, दीपशिखा, निरंजन, लक्ष्मण, केदार, घोस दा आदि उपस्थित थे।
नशा मुक्ति दिवस पर कलाकारों ने नशा न करने की ली शपथ
- Advertisement -