---Advertisement---

पूर्व डिप्टी सीएम स्व० सुधीर महतो की जयंती पर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने किया नमन

On: June 27, 2024 3:15 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के बहुत ही ख़ास शुभचिंतक रहे मुख्य संरक्षक स्वर्गीय सुधीर दा ( सुधीर महतो जी पूर्व उप मुख्यमंत्री ) की 68 वीं जन्मदिवस भालूबासा सेंटर में मनाई गई। माल्यार्पण के पश्चात् आंखें तो सभी की भर आई।

संस्था की ट्रस्टी और रंगकर्मी ए बाबूराव ने कहा उनके द्वारा दिए गए सहायता को हमारी संस्था आजीवन नही भूला पाएगी। आप जहां कहीं भी हैं आप हमारे साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।

ट्रस्टी और रंगकर्मी बलराम पारवे ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी को ऐसे महान पुरुष को स्वछंद मन से नमन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

योग प्रशिक्षक निरंजन जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई मदद या सहायता को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। हम संस्था की ओर से उन्हें नमन करते हैं। बारी बारी से सभी सदस्य और कलाकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों में ओम, नारायण, बलराम, अंगिता, दीपशिखा, निरंजन, लक्ष्मण, केदार, घोस दा आदि उपस्थित थे।

नशा मुक्ति दिवस पर कलाकारों ने नशा न करने की ली शपथ

आज नशा मुक्ति दिवस भी है। जिसके अंतर्गत संस्था के सभी कलाकारों को शपथ दिलाई गई कि भविष्य में भी कभी हम नशा को न अपनाएंगे और न ही अपने किसी को इसका शिकार बनने देंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now