जमशेदपुर: आज 10 अक्टूबर के विशेष अश्रुपुरित दिन, महान उद्योग पति, टाटा ग्रुप को भारत के ही नहीं विश्व में सम्मान दिलाने वाले रत्न रतन टाटा जी को हमारी संस्था जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने अश्रुपुरित नैनो से श्रद्धांजलि अर्पित की।
9 अक्टूबर 2024 रात 11बजकर 24 मिनट पर हम भारत वासियों को छोड़कर वे पंच तत्व में विलीन हो गए।
86 वर्ष की उम्र तक उन्होंने भारत को जो दिया वह ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार जिसे हम कभी नहीं भुला सकते। टाटा ग्रुप, घराना के बदौलत ही जमशेदपुर एक औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित है।
भारत विभूषण से सम्मानित एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कभी न धूम्रपान किया और न ही शराब को हाथ लगाई।
विश्व में आठ लाख से अधिक लोगों के परिवार इन पर आश्रित हैं ।
उनकी एक बात हम सभी पर लागू होती है कि अकेले सफलता मिल तो सकती है, परंतु बहुत ऊंचाई तक पहुंचने के लिए एक सही समूह (टीम, संस्था )जरूरी है।
आपको यह जानकर शायद आश्चर्य और खुशी होगी कि वे एक अच्छे कलाकार भी थे । वे पियानो बहुत अच्छा बजाते थे।
हम सभी कलाकार उन्हें दिल से नमन करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कृपा करें। हम उन्हें आदर्श मानते हैं और उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करते रहेंगे।