जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव कदमा आंध्रा एसोसिएशन प्रेक्षागृह में 9 से 11 दिसंबर के बीच
अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
यह कार्यक्रम आंध्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
नृत्य प्रतियोगिता – 9 दिसंबर 2023 शाम 4.00 बजे से।
वाद्य यंत्र और गीत प्रतियोगिता – 10 दिसंबर 2023 सुबह 11बजे से।
नाट्य प्रतियोगिता – 10 दिसंबर 2023 अपरान्ह 3.30 बजे से।
रंग जुलूस और नुक्कड़ नाटक 11 दिसंबर 2023 सुबह 10 बजे से।
मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता – 11दिसंबर 2023 11.30से 12.30 तक।
रंगारंग कार्यक्रम, सम्मान समारोह और पुरुस्कार वितरण संध्या 5.30 बजे से 11दिसंबर 2023।
इस वर्ष लगभग 85 पुरुस्कार वितरित किए जायेंगे जो पिछले वर्षों की तुलना में 20 पुरुस्कार ज्यादा है।
काशीडीह सेंटर में कल शाम 7 बजे हुई एक बैठक में सभी कलाकारों ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।
उक्त जानकारी ट्रस्टी, अभिनेता, लेखक और निर्देशक ए बाबू राव ने दी।
- Advertisement -