---Advertisement---

जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव 6 दिस़ंबर से,नाटक नृत्य गीत रंगोली रंगारंग और कई कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे

On: October 7, 2024 5:07 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष रजत जयंती यानि 25वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और बाध्य यंत्र प्रतियोगिता 06 से 08 दिसंबर 2024 को स्थानीय माईकल जॉन प्रेक्षागृह, बिस्टूपुर में आयोजित होना तय हो गया है।

यह कार्यक्रम टाटा वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

नृत्य प्रतियोगिता – 6 दिसंबर 2024 शाम 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक।

नाट्य प्रतियोगिता – 07 दिसंबर 2024 अपरान्ह 3.30 बजे से रात 8.30 बजे तक।

रंग जुलूस और नुक्कड़ नाटक – 08 दिसंबर 2024 सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक।

वाद्य यंत्र और गीत प्रतियोगिता 08 दिसंबर 2024 अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक।

मेहंदी रंगोली और कोलाज प्रतियोगिता – 08 दिसंबर 2024 11.30से 12.30 तक।

रंगारंग कार्यक्रम, सम्मान समारोह और पुरुस्कार वितरण संध्या 5.30 बजे से 08 दिसंबर 2024।

इस वर्ष लगभग 100 पुरुस्कार वितरित किए जायेंगे ।

काशीडीह सेंटर में हुई एक बैठक में सभी कलाकारों ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।

उक्त जानकारी जया लक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के ट्रस्टी, अभिनेता, लेखक और निर्देशक ए बाबू राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now