ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- जेवीकेएसएस के देवेंद्र महतो के नेतृत्व में सिल्ली सब स्टेशन में एक दिवसीय बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सिल्ली मुरी एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं देना एवं 20 घंटा बिजली सप्लाई सुचारू रूप से सुनिश्चित करना आदि मांगों को लेकर देवेन्द्र महतो ने एक ज्ञापन बिजली विभाग के एसडीओ को सौंपा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर सिल्ली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। मौके पर मोबाइल फोन के द्वारा बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से भी समस्या को लेकर वार्तालाप किया। उन्होंने भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की बातें कहीं। मौके पर जेबीकेएसएस के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।