रांची:- झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने रांची, जमशेदपुर, कोल्हान समेत कई जगहों पर बिजली बिल के बकायादारों की सूची तैयार कर उन्हे नोटिस भेजा है. लिस्ट के अनुसार जिन लोगों, कंपनियों, निजी संस्थानों व सरकारी कार्यालय ने करोड़ों रुपए का बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हे जेबीवीएनएल की तरफ से नोटिस जारी किया जा रहा है.
नोटिस में ऐसे लोगों या निजी उद्योग को किसी भी हाल में बकाया का भुगतान करने का आग्रह किया गया है. साथ ही बताया गया कि बकाये का भुगतान किस्त में भी कर सकते है. वहीं अगर भुगतान नहीं किया गया तो निगम वसूली करेगा.