---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में JCO शहीद, 3 जवान घायल, 3 से 4 आतंकवादी घिरे

On: November 10, 2024 4:23 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। साथ ही मुठभेड़ में तीन जवान घायल भी हुए हैं। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जेसीओ नायब सूबेदार राकेश कुमार शनिवार को किश्तवाड़ के भारत रिज में शुरू किए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में जेसीओ सहित सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई। बाद में जेसीओ शहीद हो गए। नायब सूबेदार राकेश कुमार 2 पैरा (एसएफ) से थे। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं। दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now