
अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड के बिशुनपुरा ग्राम निवासी पत्रकार सुनील रवि के माता गंगिया देवी का निधन बीते 3 जनवरी को सुबह 3 बजे हो गई थी। जहां उनकी निधन की खबर सुन किसान नेता अध्यक्ष सह भाजपा नेता पुष्प रंजन व जदयू जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश केसरी उर्फ बब्लू ने सोमवार को मृतक के पति नरेश राम से उनके घर पर मिले तथा शोक व्यक्त किया। वहीं रवि प्रकाश उर्फ बब्लू ने कहा की क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुःख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी जरूरत पड़े तो आपलोग बेहिचक हमें बताएं। हम आपलोग के साथ हमेशा खड़े है।