घटना के विरोध में पांच घंटे बंद रहीं दुकानें, पुलिस के आश्वासन पर खुले बाजार
झारखंड वार्ता संवाददाता
विश्रामपुर (गढ़वा): विश्रामपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। बुधवार की रात चोरों ने पांडू बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर लॉकर काट दिया और उसमें रखे करीब 400 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी के लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए।
गुरुवार की सुबह दुकान के मकान मालिक ने शटर टूटा देखकर दुकानदार ओमप्रकाश साहू को सूचना दी। जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ और लॉकर कटा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पांडू थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने कटर से लॉकर काटकर गहने चोरी किए, वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। उन्होंने कहा कि जांच के शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह प्रोफेशनल चोरों का गिरोह है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा किया है।
आक्रोशित व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें
घटना की जानकारी मिलते ही पांडू बाजार के व्यवसायी आक्रोशित हो उठे। गुरुवार की सुबह उन्होंने लगभग पांच घंटे तक सभी दुकानें बंद रखीं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों का कहना था कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल रही है।
बाद में पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर व्यवसायियों ने दोपहर बाद अपनी दुकानें खोलीं। व्यवसायियों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पांडू में महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से 50 लाख के गहने चोरी














