झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एसी का कंप्रेसर से घर में धमाका हो गया। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। ब्लास्ट में एक शख्स घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मकान में एक के बाद एक दो धमाके हुए। धमाके इतने खतरनाक थे कि घर के अंदर लगी फर्श की टाइल तक उखड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है स्थानीय प्रशासन हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके।