---Advertisement---

Jharkhand: अंकिता को जिंदा जलाने के चर्चित मामले में आरोपी शाहरुख दोषी करार,28 को सजा का ऐलान

On: March 19, 2024 4:52 PM
---Advertisement---

रांची:: दुमका निवासी अंकिता को जिंदा जलाने के चर्चित मामले में तकरीबन डेढ़ साल के बाद कोर्ट ने आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया है। जिन्हें 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 1 रमेश चंद्रा के कोर्ट ने आईपीसी के 302/ 34 और पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को दोषी पाया।

बता दें कि यह मामला झारखंड के साथ-साथ पूरे देश भर में सुर्खियों में था।राजनीतिक दलों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए काफी हुआ हंगामा मचाया था. अंकिता के परिवार सहित लोगों ने दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की बात मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला था.

यह सनसनीखेज घटना 23 अगस्त 2022 को घटित हुई थी। सरफिरे आशिक शाहरुख हुसैन ने सो रही नाबालिग अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस कांड में नईम ने भी शाहरुख की मदद की थी। अंकिता को 90 फीसदी जली हुई हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। जो 28 अगस्त को जिंदगी की जंग हार गई थी।

पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर शाहरुख को अंकिता की मौत से पहले ही पुलिस ने गिरफ्त ने लिया था।वहीं, नईम अंसारी को बाद में पुलिस ने पकड़ा था।इस पेट्रोल कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी।

मामले में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया था कि अंकिता सिंह हत्याकांड मामले मे पुलिस ने 112 पेज की चार्जशीट दुमका कोर्ट में दाखिल की है. आरोपी शाहरुख खान और नईम अंसारी उर्फ छोटू के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं, जो सजा दिलाने के लिए काफी हैं। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सभी टेक्निकल, केमिकल सबूत जुटाए गए हैं. करीब 20 लोगों के बयान भी चार्जशीट में हैं।

अंकिता हत्याकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था।चीफ जस्टिस रवि रंजन की बेंच ने झारखंड के गृह सचिव और डीजीपी को समन जारी कर केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SIT गठित की गई थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now