---Advertisement---

झारखंड फिर शर्मसार!नाबालिग अगवा, सामूहिक रेप,वीडियो बना मारपीट,वीडियो वायरल की धमकी,आरोपी फरार

On: April 26, 2025 3:42 PM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश एक बार फिर से शर्मसार हो गया है। राजधानी रांची के रांची के रातू थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां 12 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा आरोपियों ने बच्ची के साथ मारपीट की है और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है।पीड़िता के पिता की शिकायत पर रातू पुलिस ने जामुनटोली निवासी सागर उरांव और दीपक उरांव के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि पीड़िता अपनी भाभी के साथ रात 8 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन बच्ची नाच-गान में व्यस्त रही। रात 11 बजे वह अकेले घर जाने लगी, तभी सागर और दीपक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और डंडई-हेहल मार्ग पर जामुनटोली के एक सुनसान एस्बेस्टस मकान में ले गए। जहां दुष्कर्म मारपीट और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी भाभी के साथ रात 8 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन बच्ची नाच-गान में व्यस्त रही। रात 11 बजे वह अकेले घर जाने लगी, तभी सागर और दीपक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और जामुनटोली के एक सुनसान एस्बेस्टस मकान में ले गए। उसके बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथी भीड़ से जान बचाने के लिए नहर में कूदा मिथुन; डूबकर मौत

मार्च तक बंद रहेगा लोहरदगा स्टेशन,
रांची–सासाराम, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

हैवानियत की हद पार! धनबाद में सनकी युवक ने 102 साल की परदादी को पटककर मार डाला, गिरफ्तार

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

रांची–साहेबगंज के बीच एक्सप्रेसवे व राजमहल से मानिकचक गंगा पुल को हरी‌ झंडी

मैक्लुस्कीगंज में 1.5°C, गुमला में 2.2°C पहुंचा पारा, 5 जिलों का तापमान 5°C के नीचे; आज रांची, गढ़वा, पलामू समेत 14 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट