---Advertisement---

झारखंड फिर शर्मसार:मूक बधिर महिला का बलात्कार,आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर फूंका

On: December 26, 2024 2:24 AM
---Advertisement---

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले से एक बार फिर झारखंड को शर्मसार करने वाली घटना आ रही है जहां कथित रूप से एक व्यक्ति मूक बधिर महिला को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने परिजनों को इशारों में घटना के बारे में बताया।इसके बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंक दिया। आरोपी भी धनबाद का रहने वाला है।

धनबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रविवार शाम को महिला को कथित तौर पर अपने घर ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया, ‘‘आरोपी ने मूक-बधिर महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया। इसके बाद सोमवार की सुबह पीड़ित महिला को छोड़ दिया. पीड़िता ने अपने माता-पिता को सांकेतिक भाषा में पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.’’

पीड़ित के परिजनों ने थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने रविवार देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. सोमवार सुबह इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर लिया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. धनबाद पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. पीड़ित के परिजन और स्थानीय लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर फूंका

धनबाद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार रात को भीड़ जमा हो गई और आरोपी के घर में आग लगा दी. जब पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो घर जलकर राख हो चुका था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.’’ फिलहाल, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now