ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह(लातेहार):– मंगलवार को बरवाडीह ब्लाॅक परिसर में बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के झारखंड आंदोलनकारी केन्द्रीय सचिव, अलीहसन अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुष झारखंड आंदोलनकारी सदस्यों ने 27 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को मांग पत्र सौंपा।

जिसमें आंदोलनकारी केन्द्रीय सचिव अलीहसन अंसारी के नेतृत्व में उपस्थित आंदोलनकारी सदस्यों ने कहा कि हम सभी की मांग पुरी हो, इसी को देखते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को मांग पत्र सौंपा गया। जिसके माध्यम से झारखंड आंदोलनकारियों के संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर हमारी 27 सूत्री मांग पत्र में झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता को खत्म करने तथा अलग पहचान हो व‌ ताम्रपत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाए।

सम्मान राशि, 50-50 हजार रुपए प्रति माह देने की मांग नियोजन पेंशन एवं परिवहन में निशुल्क परिवहन सुविधा तथा बरवाडीह मंडल मुख्य मार्ग की बदहाल सड़क बनाने, ततहा गर्म कुंड जल धारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने समेत विभिन्न अलग-अलग मांगों को लेकर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान मौके पर जीप सदस्य संतोषी कुमारी, दीनानाथ तुरी, सुल्तान अहमद समेत काफी संख्या में आंदोलनकारी साथी मौजूद थे।