झारखंड विधानसभा चुनाव पहली रिजल्ट आई,झारखंड मुक्ति मोर्चा का खाता खुला एक सीट जीती!
झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव मतगणना शुरू हो चुकी है अब तक आए चुनावी रुझानों के मुताबिक झारखंड के 81 सीटों पर इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए गठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रही है अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहली सीट जीत ली है। सूत्रों का कहना है कि बोकारो के चंदन कियारी से प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी 11 राउंड की गिनती में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी उमाकांत रजक से हार गए हैं लेकिन फिलहाल तक इस बात की चुनाव आयोग के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया में खबरें आ रही है।
बता दें कि चुनावी रुझानों के शुरुआती नतीजे में एनडीए गठबंधन आगे चल रही थी और इंडिया गठबंधन पीछे चल रही थी। इंडिया गठबंधन के पार्टी और समर्थकों में थोड़ी नाराजगी थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया।वैसे-वैसे इंडिया गठबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है और एनडीए गठबंधन मायूसी की ओर जा रहा है।
- Advertisement -