---Advertisement---

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: सुभाष कुमार सिंह ने मनिका विधानसभा से पेश की दावेदारी, भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन

On: July 27, 2024 3:53 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: सुभाष कुमार सिंह ने लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव 2024 में भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी पेश की है।  उन्होंने लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को शनिवार को आवेदन सौंपा। सुभाष कुमार सिंह ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि मुझे भाजपा का टिकट मिलता है और चुनाव जीतने का मौका है, तो वह मनिका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई विकास कार्य अभी तक अधूरे हैं और उन्हें पूरा करने की जरूरत है।

उन्होंने ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का वादा किया। सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है, तो  क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी , आदिम जाति परिवारों को जीवन स्तर सुधारना  जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। उनकी इस घोषणा से मनिका विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मच गई है और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी उत्साह देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी सुभाष कुमार सिंह की दावेदारी को किस तरह लेती है और उन्हें टिकट देती है या नहीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now