झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के नौ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी हुए शामिल

On: February 11, 2025 2:11 PM

---Advertisement---
मदन साहु
सिसई (गुमला): झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा गुमला जिले के बारह प्रखंडों में ग्यारह फरवरी से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं जो तीन मार्च को समाप्त होगी। सिसई प्रखण्ड क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जो क्रमशः – बालक उच्च विद्यालय सिसई, संत जेवियर स्कूल सिसई, बालिका उच्च विद्यालय सिसई, कार्तिक विद्यालय छारदा, उर्दू मध्य विद्यालय सिसई, माघी कन्या उच्च विद्यालय, आश्रम विद्यालय सिसई, संत तुलसीदास प्लस टू उच्च विद्यालय सिसई, व प्रखण्ड मुख्यालय माध्यमिक उच्च विद्यालय सिसई है। जिसमें मैट्रिक के कुल- 2153 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा का समय:- प्रातः 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक है। पहले दिन आई आई टी , व अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 हेतु चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। माघी कन्या उच्च विद्यालय सिसई, आश्रम विद्यालय सिसई, संत तुलसीदास प्लस टू उच्च विद्यालय सिसई, व प्रखण्ड मुख्यालय माध्यमिक उच्च विद्यालय सिसई। जिसमें इंटरमीडिएट कला के 946, विज्ञान के 20 , एवं वाणिज्य के 82 , यानि कुल – 1048 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं । परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजकर पंद्रह मिनट तक है।पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई । सभी परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पाली में परीक्षा कदाचार मुक्त और शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अगली परीक्षा 13 फरवरी को होगी जिसमें मैट्रिक के परीक्षार्थी वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे तथा इंटरमीडिएट कला के परीक्षार्थी हिन्दी ‘ अ ‘ एवं अंग्रेजी ‘ अ ‘ विषय की परीक्षा देंगे।