---Advertisement---

झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 दिसंबर को, कई अहम फैसलों को मिल सकती है मंजूरी

On: December 4, 2025 10:31 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 8 दिसंबर (सोमवार) को आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। हालांकि, यदि विधानसभा की कार्यवाही उससे पहले या बाद में चल रही होती है, तो बैठक सदन की कार्यवाही समाप्त होते ही शुरू कर दी जाएगी।

कई अहम प्रस्तावों पर हो सकती है मुहर

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विभिन्न विभाग महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी के लिए पेश करेंगे। उम्मीद है कि सरकार राज्य से जुड़े कई विकासात्मक और प्रशासनिक निर्णयों पर आखिरी सहमति प्रदान करेगी।

पेसा कानून पर निर्णय की प्रबल संभावना

बैठक में सबसे अहम बिंदुओं में से एक पेसा (PESA) कानून से संबंधित प्रस्ताव है। लंबे समय से अपेक्षित इस कानून पर सरकार महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में स्वशासन प्रणाली को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

सरकार के फैसलों पर टिकी निगाहें

चूंकि सत्र के दौरान यह बैठक हो रही है, ऐसे में राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राज्य सरकार किन प्रस्तावों पर मुहर लगाती है, इस पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now