---Advertisement---

24 सितंबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

On: September 19, 2025 11:45 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद (Jharkhand Cabinet) की बैठक 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार बैठक 24 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इसमें राज्य सरकार के कामकाज और विकास योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। विभागों की ओर से रखे जाने वाले प्रस्तावों में आम जनता से सीधे जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। माना जा रहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे से संबंधित विषय प्रमुख एजेंडे में शामिल रह सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को गति देने पर जोर दिया है। ऐसे में इस बैठक को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now