---Advertisement---

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

On: August 5, 2024 8:43 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए विशेष कैम्प की अवधि 5 दिन बढ़ा दी गई है। अब 15 अगस्त तक आवेदन किये जा सकेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।

गत 3 अगस्त को शुरू हुए विशेष अभियान को पहले 10 अगस्त तक चलाये जाने की घोषणा की गई थी। परंतु सर्वर स्लो होने की अड़चन की वजह से इसके आवेदन को ऑनलाइन करने में अड़चन आ रही है। इसकी वजह से शिविरों में आवेदन करने की गति बेहद धीमी है। इस योजना के तहत झारखंड की लगभग 45 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें हर साल 12 हजार रुपए मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now