---Advertisement---

सेना के अधिकारी से 2.90 करोड़ की ठगी, झारखंड सीआईडी ने गुजरात से दो साइबर अपराधियों को दबोचा

On: August 27, 2025 4:54 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात में छापेमारी कर दो कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने ऊंचे रिटर्न का झांसा देकर सेना के एक अधिकारी से 2 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी की थी।

झारखंड के साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 88/25 में पीड़ित सेना अधिकारी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि टेलीग्राम पर ग्लोबल इंडिया साइट नामक लिंक को क्लिक करने के बाद उनसे शिकागो बोर्ड ऑफ एक्सचेंज में एक ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कहा गया। वहां मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का प्रलोभन देकर लाखों-करोड़ों रुपये निवेश करवाए गए। बाद में उनके खाते से अवैध रूप से 2.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

कांड के अनुसंधान के दौरान सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को सुराग मिला कि इस ठगी में गुजरात के साइबर अपराधियों का हाथ है। इसके बाद विशेष टीम ने गुजरात में छापेमारी कर गरनिया भरत उर्फ रमकु भाई और गोयनिया हार्दिक भाई उर्फ करम सिंह, दोनों निवासी सूरत (गुजरात), को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और कुछ चेक बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

सीआईडी ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में कुल तीन मामले दर्ज हैं। ठगी की इस वारदात में मात्र एक दिन के भीतर इनके खातों में 1 करोड़ 60 लाख रुपये तक ट्रांसफर किए गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now