झारखंड सीएम हेमंत को फिर से ED का समन, अब यहां होगी पूछताछ!
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर से एक बार ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने इस बार उन्हें ईडी के जोनल ऑफिस में आने का नोटिस दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 से 31 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बार ईडी उनसे रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ करना चाहती है।
बता दे कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नौंवा समन भेजा है। आठवें समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को अपने आवास पर बुलाया था।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आदिवासी संगठनों और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ईडी ने पहले ही राज्य के डीजीपी और सचिव को पत्र लिखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी।
पूछताछ के खिलाफ आदिवासी संगठनों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी कि यदि मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई एक्शन लेती है तो कड़ा विद्रोह किया जाएगा।
- Advertisement -