रांची: कथित रूप से आदिवासियों की जमीन हड़पने और मनी लांड्रिंग के मामले में चौथी बार ईडी के समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित जोनल ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के बाद हाई कोर्ट चले गए हैं। जहां याचिका दायर करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कई सवाल उठाए हैं और इडी के अधिकारों पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने एवं मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। सोरेन गिरफ्तारी के भय से ईडी का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो अब गिरफ्तारी से बचाने के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाएंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को डर है कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ ज़मीन खुद हड़पने के घोटाले एवं मनी लॉंड्रिंग में पूछताछ के लिये बुला रही @dir_ed उन्हें गिरफ़्तार कर सकती है। इस कारण वे ईडी के सामने पूछताछ के लिये जाने की #हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 23, 2023