झारखंड वार्ता संवाददाता
रांची: झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी की है कि राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार, 03 नवंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई लोकहित से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
मंत्रिपरिषद की यह बैठक वित्त, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग विभागों के कई प्रस्तावों पर निर्णय के लिहाज से अहम मानी जा रही है। सरकार की कोशिश है कि आगामी विधानसभा सत्र से पहले जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाए।
झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 3 नवंबर को, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर










