---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन से मिला झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

On: September 11, 2025 7:11 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर कलाकारों ने राज्य में कला-संस्कृति और कलाकारों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कला-संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य विभाग ने CTMS जैसी सक्षम प्रणाली विकसित की है, जिससे झारखंड के कलाकारों को उनकी विशिष्ट पहचान सुनिश्चित करने में मदद मिली है।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन के प्रस्ताव को भी कला और संस्कृति के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उनके योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद और सम्मान प्रकट किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now