---Advertisement---

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरे, ब्रेन में ब्लड क्लॉट; दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी

On: August 2, 2025 8:49 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण मंत्री के सिर में चोट लगी है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है। उनका मेडिकल स्टेटस गंभीर बना हुआ है। मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति को देखते हुए, बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now