---Advertisement---

Jharkhand Election 2024: झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 46.25 फीसदी मतदान, सीएम हेमंत सोरन ने डाला वोट

On: November 13, 2024 9:08 AM
---Advertisement---

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट है। आज 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। झारखंड में दोपहर एक बजे तक 46.25 फीसदी मतदान हुआ। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया। अब तक सबसे अधिक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 53.87 फीसदी मतदान हुआ है वहीं सबसे कम-रांची में 33.65% वोट पड़े हैं।

1 बजे तक 46.25 % हुआ ओवर ऑल मतदान

ईचागढ़-50.42%

कांके-41.66%

कोडरमा-47.33%

कोलेबिरा-52.02%

खरसावां- 53.68%

खूंटी-50.77%

गढवा-47.03%

गुमला-50.71%

घाटशिला-53.87%

चक्रधरपुर-46.30%

चतरा-44.39%

चाईबासा- 47.01%

छतरपुर-44.69%

जगन्नाथपुर -46.91%

जमशेदपुर पश्चिम-35.93%

जमशेदपुर पूर्वी-36.92%

जुगसलाई-47.70%

डालटनगंज-43 23%

तमाड़-47.12%

तोरपा-52.05%

पांकी-44.77%

बरहागोड़ा-47.86%

बिशुनपुर-41.95%

बरकट्ठा-46.80%

बरकागांव-46.81%

भवनाथपुर-46.48%

मझगांव-48.65%

मनिका-50.51%

मनोहरपुर-43.24%

मांडर-46.62%

रांची-33.65%

लातेहार-50.32%

लोहरदगा-51.53%

विश्रामपुर-43.98%

सरायकेला-49.10%

सिमडेगा-49.48%

सिमरिया-47.32%

सिसई-53.59%

हजारीबाग-42.56%

हटिया-39%

हुसैनाबाद-43.53%

पोटका-47.27%

बरही-48.80%

झारखंड प्रदेश के कुल 15,344 बूथों पर 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण में सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं। इस बार मैदान मे कई महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा 18 हजार जीपीएस लगी हाईटेक गाड़ियों की निगरानी होगी। इसके अलावा वेबकास्टिगं के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now