ख़बर को शेयर करें।

Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच झामुमो और कांग्रेस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी को फटकार लगाई है। उसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बीजेपी झारखंड की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पेज पर डाले गए पोस्ट को भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण वीडियो के संबंध में कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को आयोग ने गंभीरता से लिया। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जानकारी दें कि इस एड को हटाया जाए। साथ ही प्रदेश बीजेपी को निर्देश दें कि इस एड को जहां कहीं भी जारी किया गया है उसको तुरंत हटाया जाए।

क्या है विवादित विज्ञापन में?

वीडियो में झामुमो समर्थक का घर झामुमो पार्टी के बैनर के साथ दिखाया गया है। इसमें हेमंत सोरेन जैसी तस्वीर वाला एक पोस्टर भी दिखाया गया है, जिस पर कैप्शन लिखा है “शुद्ध झारखंड का क्या पलट कर देंगे”। वीडियो में एक विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग बिना बताए घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं और जबरन वहां रहने की नीयत से घुस रहे हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया कि झारखंड भाजपा द्वारा प्रकाशित वीडियो निराधार आरोपों और झूठ से भरा हुआ है, जिसका उद्देश्य झामुमो और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और दुश्मनी की भावना पैदा करके मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *