झारखंड पूर्व सीएम हेमंत की ईडी की रिमांड अवधि आज खत्म,फिर से रिमांड!
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड अवधि आज समाप्त होने वाली है। चर्चा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी फिर से एक बार उन्हें कोर्ट में पेश कर फिर से डिमांड की मांग करेगी।
बता दें कि इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 दिनों की रिमांड पर कोर्ट ने ईडी को दिया था। उन्हें 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
इसके पहले रांची की एक विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में भाग लेने की अनुमति दी। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ईडी ने याचिका पर जोरदार आपत्ति जताई क्योंकि वास्तविक इरादा सरकार को गिराना था। अब मामला सुलझ गया है। हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने का उद्देश्य एक विधायक को फ्लोर टेस्ट वोटिंग में भाग लेने की अनुमति न देकर सरकार को गिराना था। यह पूरी कवायद दुर्भावनापूर्ण है, जो शुरू से ही हमारा रुख रहा है। वोटिंग के समय हेमंत विधानसभा भी आये थे।
- Advertisement -