---Advertisement---

झारखंड स्थापना दिवस: रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव, कई मार्ग रहेंगे बंद

On: November 16, 2025 10:18 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। यातायात पुलिस ने सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के कई प्रमुख मार्ग पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा की है।

सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुख्य मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध

रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निम्न मार्गों पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा:

डोरंडा से बिरसा मुंडा कारा तक मुख्य मार्ग

कोकर व लालपुर मार्ग

इन मार्गों पर ऑटो, ई-रिक्शा, चारपहिया, दोपहिया और मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

इन प्रमुख चौकों और मार्गों पर लगेगी पूरी रोक

डोरंडा से लेकर राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, रतन पीपी, वूल हाउस, उर्दू लाइब्रेरी, सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, चडरी तालाब, बिरसा मुंडा कारा, जेल चौक, रेडियम चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, न्यूक्लियस मॉल, लालपुर चौक, डिस्टिलरी पुल, तिरिल मोड़, कोकर बाजार और कोकर चौक के बीच वाहन नहीं चलेंगे।
इन सभी क्षेत्रों में पूर्ण ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा जब तक कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता।

भारी वाहनों पर पूरे दिन रोक

रविवार को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक रांची शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी और मालवाहक वाहन रिंग रोड के रास्ते ही अपने गंतव्य तक जाएंगे। शहर के अंदर प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा।

समय-समय पर रूट डायवर्जन के भी निर्देश

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जा सकता है या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। यात्री और चालक ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि असुविधा न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now